अज़रबैजान के राष्ट्रपति ने कहा-पाकिस्तान से रिश्तों पर नाराज़ है भारत,INDIA पर लगाया ‘बदला’ लेने का आरोप

अज़रबैजान के राष्ट्रपति इल्हाम अलीयेव ने भारत पर गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि भारत पाकिस्तान के साथ अज़रबैजान की करीबी रिश्तेदारी से नाराज़ है और इसी कारण वैश्विक मंचों पर अज़रबैजान के खिलाफ काम कर रहा है.
क्या कहा अज़रबैजान के राष्ट्रपति अलीयेव ने?
एससीओ शिखर सम्मेलन 2025 के दौरान अलीयेव ने दावा किया कि भारत ने संगठन में अज़रबैजान की पूर्ण सदस्यता रोक दी.
उन्होंने इसे भारत की “बदला लेने की कोशिश” बताया. अलीयेव ने साफ कहा कि भारत का यह रवैया उनके लिए मायने नहीं रखता क्योंकि अज़रबैजान पाकिस्तान को “भाई देश” मानता है.
भारत-अज़रबैजान तनाव की वजह
अज़रबैजान खासकर कश्मीर मुद्दे पर लगातार पाकिस्तान का समर्थन करता रहा है. भारत ने नागोर्नो-कराबाख विवाद के दौरान आर्मेनिया को हथियार और कूटनीतिक समर्थन दिया था. इसी से दोनों देशों के रिश्ते बिगड़े.
पाकिस्तान-अज़रबैजान की नजदीकियां
दोनों देशों के बीच रक्षा, ऊर्जा और सांस्कृतिक सहयोग तेजी से बढ़ रहा है. हाल ही में दोनों ने रक्षा उत्पादन, गैस पाइपलाइन और सुरक्षा साझेदारी पर कई समझौते किए.
भारत की रणनीति
विशेषज्ञों का मानना है कि भारत चाहता है कि अज़रबैजान पाकिस्तान के साथ मिलकर भारत विरोधी मोर्चा न बनाए. इसलिए भारत बहुपक्षीय मंचों पर अज़रबैजान की बढ़त रोकने की कोशिश करता दिख रहा है.