Greece ने France से चौथी FDI फ्रिगेट खरीद पक्की की, डील 800 मिलियन यूरो से कम नहीं

Greece to Acquire 4th French FDI Frigate for €800 Million: A Major Boost to Naval Power

Greece अपनी नौसैनिक शक्ति को और मजबूत करने जा रहा है. ताज़ा रिपोर्टों के अनुसार ग्रीस सितंबर के अंत तक France से चौथी FDI (Frégate de Défense et d’Intervention) मिसाइल फ्रिगेट की खरीद पूरी कर लेगा. इस डील की कीमत कम से कम 800 मिलियन यूरो बताई जा रही है.

क्या है FDI फ्रिगेट?

FDI क्लास को Belharra Class भी कहा जाता है. यह आधुनिक मल्टी-रोल फ्रिगेट है, जिसे फ्रांस की Naval Group ने डिजाइन किया है. इसमें एयर डिफेंस, एंटी-शिप और एंटी-सबमरीन सभी क्षमताएँ शामिल हैं.

जहाज पर ASTER-30 मिसाइलें, Exocet एंटी-शिप मिसाइलें और अत्याधुनिक रडार सिस्टम लगाए जाएंगे.

ग्रीस क्यों खरीद रहा है?

हाल के वर्षों में ग्रीस और तुर्की के बीच एजियन सागर और ईस्टर्न मेडिटेरेनियन को लेकर तनाव बढ़ा है.

ग्रीस अपने नौसैनिक बेड़े को अपग्रेड कर तुर्की के बढ़ते ड्रोन और नौसैनिक खतरों का सामना करने के लिए तैयार हो रहा है. चौथी FDI फ्रिगेट शामिल होने से ग्रीस का नौसैनिक संतुलन और मजबूत होगा.

रणनीतिक महत्व

यह डील सिर्फ सैन्य ही नहीं बल्कि ग्रीस-फ्रांस रक्षा साझेदारी का भी सबूत है. इन फ्रिगेट्स से ग्रीस का बेड़ा NATO ऑपरेशंस में भी ज्यादा प्रभावी योगदान दे पाएगा. 800 मिलियन यूरो की यह डील, यूरोप में जारी हथियारों की होड़ का भी हिस्सा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *