जनरल अनिल चौहान का कार्यकाल बढ़ा, मई 2026 तक बने रहेंगे भारत के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS)

भारत सरकार ने चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) और रक्षा मंत्रालय में मिलिट्री अफेयर्स विभाग (DMA) के सचिव जनरल अनिल चौहान के कार्यकाल को बढ़ाने का निर्णय लिया है. प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली कैबिनेट की नियुक्ति समिति (ACC) ने 24 सितंबर 2025 को यह मंजूरी दी. अब जनरल चौहान 30 मई 2026 तक या अगले आदेश तक इस पद पर बने रहेंगे.
जनरल चौहान को 28 सितंबर 2022 को भारत का दूसरा CDS नियुक्त किया गया था. उन्होंने 1981 में भारतीय सेना में कमीशन प्राप्त किया और अपने चार दशक लंबे करियर में कई महत्वपूर्ण कमांड और स्टाफ नियुक्तियाँ संभालीं.
पुरस्कार और सम्मान
जनरल चौहान को उनकी अद्वितीय सेवाओं के लिए कई सम्मान मिल चुके हैं:
- परम विशिष्ट सेवा मेडल (PVSM)
- उत्तम युद्ध सेवा मेडल (UYSM)
- अति विशिष्ट सेवा मेडल (AVSM)
- सेना मेडल (SM)
- विशिष्ट सेवा मेडल (VSM)
यह निर्णय न केवल भारत की सैन्य नेतृत्व में निरंतरता सुनिश्चित करता है बल्कि देश की रक्षा और रणनीतिक स्थिरता के लिए भी महत्वपूर्ण है.