भारतीय नौसेना की ताकत बढ़ाने को BARC बना रहा है नया 200 MWt NNR रिएक्टर
भारत की पनडुब्बी क्षमताओं को अगले स्तर पर ले जाने की दिशा में भाभा एटोमिक रिसर्च सेंटर (BARC) एक बेहद शक्तिशाली NNR (Naval Nuclear Reactor) – 200 MWt विकसित कर रहा है. यह नया रिएक्टर भारतीय नौसेना की भविष्य की न्यूक्लियर पनडुब्बियों, खासकर S-5 क्लास के लिए तैयार किया जा रहा है.
मौजूदा पनडुब्बियों में इस्तेमाल होने वाले रिएक्टरों की क्षमता लगभग 83 MWt है. नए रिएक्टर की क्षमता उससे कई गुना अधिक होगी, जिससे भारतीय नौसेना की पनडुब्बियां लंबे समय तक पानी के भीतर रहकर ऑपरेशन कर सकेंगी. इसका मतलब यह है कि नौसेना की पनडुब्बियों को बार-बार सतह पर आने की जरूरत नहीं पड़ेगी और उनकी स्टेल्थ व एंड्यूरेंस क्षमता दोनों बढ़ जाएगी.
ज्यादा दूरी तक मार करने वाली बैलिस्टिक मिसाइलें ले जाने में होंगी सक्षम
रिपोर्ट्स के अनुसार, यह नया 200 MWt रिएक्टर भारत की अगली पीढ़ी की बैलिस्टिक मिसाइल पनडुब्बियों (SSBNs) को शक्ति देगा. S-5 क्लास पनडुब्बियां मौजूदा Arihant क्लास से कहीं बड़ी और ताकतवर होंगी, जो ज्यादा दूरी तक मार करने वाली बैलिस्टिक मिसाइलें ले जाने में सक्षम होंगी.
भारत का यह कदम हिंद महासागर क्षेत्र (IOR) में रणनीतिक बढ़त सुनिश्चित करने के लिए बेहद अहम माना जा रहा है. चीन और पाकिस्तान जैसी चुनौतियों के बीच, भारतीय नौसेना के पास मजबूत और लंबे समय तक मिशन पर रहने वाली न्यूक्लियर पनडुब्बियां होना देश की डिटरेंस कैपेबिलिटी को और मजबूत करेगा.
BARC का नया 200 MWt NNR रिएक्टर भारत की नौसैनिक शक्ति को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा. यह तकनीक भारतीय नौसेना की पनडुब्बियों को और ज्यादा स्टेल्थ, ज्यादा ताकत और ज्यादा समय तक समुद्र में रहने की क्षमता देगी.
One thought on “भारतीय नौसेना की ताकत बढ़ाने को BARC बना रहा है नया 200 MWt NNR रिएक्टर”