AVNL को भारतीय सेना से 2,565.46 करोड़ रुपये के दो बड़े कॉन्ट्रैक्ट मिले

AVNL को भारतीय सेना से 2,565.46 करोड़ रुपये के दो बड़े कॉन्ट्रैक्ट मिले

भारत की रक्षा आत्मनिर्भरता (Defence Self-Reliance) को और मजबूती देने वाली एक बड़ी उपलब्धि सामने आई है. Armoured Vehicles Nigam Limited (AVNL) ने भारतीय सेना से कुल ₹2,565.46 करोड़ के दो अहम कॉन्ट्रैक्ट हासिल किए हैं. यह सौदा ‘Make in India’ पहल के तहत भारत की स्वदेशी रक्षा क्षमताओं को नई रफ़्तार देगा.

कॉन्ट्रैक्ट का विवरण

पहला कॉन्ट्रैक्ट: 40 T-90 टैंकों के ओवरहाल (Overhaul) के लिए.

दूसरा कॉन्ट्रैक्ट: 100 BMP-II Infantry Combat Vehicles के ओवरहाल के लिए.

इन समझौतों के तहत भारतीय सेना के प्रमुख टैंक और इन्फैंट्री कॉम्बैट वाहनों को नई तकनीक, अपग्रेडेशन और मजबूती दी जाएगी.

क्यों है यह सौदा अहम?

AVNL को भारतीय सेना से 2,565.46 करोड़ रुपये के दो बड़े कॉन्ट्रैक्ट मिले

ऑपरेशनल क्षमता में बढ़ोतरी: T-90 और BMP-II का समय पर ओवरहाल युद्ध के दौरान उनकी विश्वसनीयता और मारक क्षमता बनाए रखेगा.

Make in India’ पहल को मजबूती: यह कॉन्ट्रैक्ट पूरी तरह स्वदेशी क्षमताओं के विकास पर आधारित है.

रक्षा आत्मनिर्भरता: भारत की विदेशी हथियारों पर निर्भरता घटेगी और घरेलू रक्षा उद्योग को गति मिलेगी.

AVNL की अहम भूमिका

AVNL को भारतीय सेना से 2,565.46 करोड़ रुपये के दो बड़े कॉन्ट्रैक्ट मिले

AVNL, पहले Ordnance Factory Board का हिस्सा था और अब एक स्वतंत्र Defence PSU (Public Sector Undertaking) है. कंपनी का मुख्य फोकस Armoured Vehicles, Combat Vehicles और Tank Platforms पर है. इन कॉन्ट्रैक्ट्स के साथ न केवल AVNL की भूमिका और मज़बूत होगी बल्कि भारतीय रक्षा उद्योग को भी नई दिशा मिलेगी.

यह सौदा इस बात का स्पष्ट संकेत है कि भारत अपनी रक्षा उत्पादन क्षमता में लगातार आगे बढ़ रहा है. आने वाले वर्षों में इस तरह की पहलें ‘Atmanirbhar Bharat’ के सपने को और मज़बूत करेंगी और भारतीय सेना को आधुनिक युद्धक्षमता से लैस करेंगी.

One thought on “AVNL को भारतीय सेना से 2,565.46 करोड़ रुपये के दो बड़े कॉन्ट्रैक्ट मिले

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *