भारत को मिला पहला AI-Enabled Fast Attack Craft (FAC) Simulator, Zen Technologies ने किया लॉन्च

भारत को मिला पहला AI-Enabled FAC Simulator – नौसेना प्रशिक्षण में नई क्रांति

हैदराबाद स्थित Zen Technologies, अपनी सहायक कंपनी Applied Research International (ARI) Simulation के साथ मिलकर, भारत का पहला AI-सक्षम Fast Attack Craft (FAC) Simulator लेकर आई है। यह अत्याधुनिक सिम्युलेटर भारतीय नौसेना के प्रशिक्षण को नई दिशा देगा.

क्यों खास है यह FAC Simulator?

भारत को मिला पहला AI-Enabled FAC Simulator – नौसेना प्रशिक्षण में नई क्रांति
  • यह सिम्युलेटर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आधारित है, जिससे रीयल-टाइम परिदृश्य और अधिक वास्तविक लगेंगे.
  • नौसैनिकों को युद्धाभ्यास, टैक्टिकल मूवमेंट, हथियार प्रणालियों के इस्तेमाल और तेज़ गति वाले समुद्री अभियानों का प्रशिक्षण मिलेगा.
  • यह ट्रेनिंग सिस्टम लागत प्रभावी है, क्योंकि वास्तविक जहाज और ईंधन का इस्तेमाल किए बिना ही सैनिकों को उन्नत प्रशिक्षण मिल सकेगा.

भारतीय नौसेना के लिए महत्व

भारत को मिला पहला AI-Enabled FAC Simulator – नौसेना प्रशिक्षण में नई क्रांति
  • भारतीय नौसेना के पास बड़ी संख्या में Fast Attack Craft (FAC) हैं, जिन्हें तटीय सुरक्षा, गश्ती अभियानों और दुश्मन की छोटी नौकाओं को रोकने के लिए तैनात किया जाता है.
  • इस सिम्युलेटर की मदद से नौसैनिकों को वास्तविक युद्ध जैसी परिस्थितियों का अनुभव मिलेगा.
  • यह तकनीक “मेक इन इंडिया” और आत्मनिर्भर भारत अभियान को भी मजबूत करती है.

Zen Technologies और ARI का योगदान

  • Zen Technologies पहले से ही भारतीय सेना और वायुसेना के लिए कई प्रकार के सिम्युलेटर और ट्रेनिंग सिस्टम बना रही है.
  • ARI Simulation (Zen की सहायक कंपनी) का समुद्री सिमुलेशन में विशेषज्ञता है.
  • इस FAC सिम्युलेटर के साथ भारत अब नेवल सिम्युलेशन टेक्नोलॉजी में आत्मनिर्भर बनने की ओर बढ़ गया है.

One thought on “भारत को मिला पहला AI-Enabled Fast Attack Craft (FAC) Simulator, Zen Technologies ने किया लॉन्च

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *