भारत को मिला पहला AI-Enabled Fast Attack Craft (FAC) Simulator, Zen Technologies ने किया लॉन्च

हैदराबाद स्थित Zen Technologies, अपनी सहायक कंपनी Applied Research International (ARI) Simulation के साथ मिलकर, भारत का पहला AI-सक्षम Fast Attack Craft (FAC) Simulator लेकर आई है। यह अत्याधुनिक सिम्युलेटर भारतीय नौसेना के प्रशिक्षण को नई दिशा देगा.
क्यों खास है यह FAC Simulator?

- यह सिम्युलेटर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आधारित है, जिससे रीयल-टाइम परिदृश्य और अधिक वास्तविक लगेंगे.
- नौसैनिकों को युद्धाभ्यास, टैक्टिकल मूवमेंट, हथियार प्रणालियों के इस्तेमाल और तेज़ गति वाले समुद्री अभियानों का प्रशिक्षण मिलेगा.
- यह ट्रेनिंग सिस्टम लागत प्रभावी है, क्योंकि वास्तविक जहाज और ईंधन का इस्तेमाल किए बिना ही सैनिकों को उन्नत प्रशिक्षण मिल सकेगा.
भारतीय नौसेना के लिए महत्व

- भारतीय नौसेना के पास बड़ी संख्या में Fast Attack Craft (FAC) हैं, जिन्हें तटीय सुरक्षा, गश्ती अभियानों और दुश्मन की छोटी नौकाओं को रोकने के लिए तैनात किया जाता है.
- इस सिम्युलेटर की मदद से नौसैनिकों को वास्तविक युद्ध जैसी परिस्थितियों का अनुभव मिलेगा.
- यह तकनीक “मेक इन इंडिया” और आत्मनिर्भर भारत अभियान को भी मजबूत करती है.
Zen Technologies और ARI का योगदान
- Zen Technologies पहले से ही भारतीय सेना और वायुसेना के लिए कई प्रकार के सिम्युलेटर और ट्रेनिंग सिस्टम बना रही है.
- ARI Simulation (Zen की सहायक कंपनी) का समुद्री सिमुलेशन में विशेषज्ञता है.
- इस FAC सिम्युलेटर के साथ भारत अब नेवल सिम्युलेशन टेक्नोलॉजी में आत्मनिर्भर बनने की ओर बढ़ गया है.
One thought on “भारत को मिला पहला AI-Enabled Fast Attack Craft (FAC) Simulator, Zen Technologies ने किया लॉन्च”