भारत ने किया रेल-आधारित Agni-Prime Missile का सफल परीक्षण – 2000 किमी मारक क्षमता

Rail-Based Agni-Prime Missile Test Success 2000 KM Strike Power

भारत ने 24 सितंबर 2025 को अपनी रक्षा क्षमताओं में ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है. रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने सामरिक बल कमान (SFC) के सहयोग से मध्यम दूरी की Agni-Prime Missile का सफल प्रक्षेपण किया. यह परीक्षण पूर्ण परिचालन परिदृश्य के अंतर्गत विशेष रूप से डिज़ाइन किए गए रेल आधारित मोबाइल लांचर प्रणाली से किया गया, जो अपनी तरह का पहला परीक्षण है.

मारक क्षमता 2000 किलोमीटर

अग्नि-प्राइम अगली पीढ़ी की मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल है, जिसकी मारक क्षमता 2000 किलोमीटर तक है. यह मिसाइल उन्नत तकनीक से लैस है और रेल नेटवर्क से किसी भी स्थान से बिना बाधा के प्रक्षेपित की जा सकती है. इसकी सबसे बड़ी ताकत है – तेज़ गतिशीलता, कम दृश्यता और कम प्रतिक्रिया समय.

मिसाइल प्रणाली पूरी तरह आत्मनिर्भर है और इसमें अत्याधुनिक संचार प्रणालियाँ, सुरक्षा तंत्र और स्वतंत्र प्रक्षेपण सुविधाएँ मौजूद हैं. परीक्षण के दौरान इसके प्रक्षेप पथ की निगरानी विभिन्न ग्राउंड स्टेशनों से की गई और मिशन के सभी लक्ष्य सफलतापूर्वक पूरे हुए.

विशेषज्ञ मानते हैं कि यह सफलता भारत के लिए रणनीतिक दृष्टि से बेहद अहम है. भविष्य में यह रेल आधारित मिसाइल प्रणाली सेवाओं में शामिल होगी, जो भारतीय रक्षा बलों को और ज्यादा लचीलापन और ताकत प्रदान करेगी.

रक्षा मंत्री ने इस उपलब्धि पर DRDO, SFC और सशस्त्र बलों को बधाई दी

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस उपलब्धि पर DRDO, SFC और सशस्त्र बलों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि इस परीक्षण ने भारत को उन चुनिंदा देशों की श्रेणी में ला खड़ा किया है, जिन्होंने रेल नेटवर्क से कैनिस्टराइज्ड प्रक्षेपण प्रणाली विकसित करने में महारत हासिल की है.

इस मौके पर DRDO प्रमुख और वरिष्ठ वैज्ञानिकों ने भी इस उपलब्धि को ऐतिहासिक बताते हुए टीम की सराहना की. गौरतलब है कि सड़क मोबाइल अग्नि-पी पहले ही सफल परीक्षणों के बाद भारतीय सेवाओं में शामिल की जा चुकी है. यह सफलता भारत की रणनीतिक आत्मनिर्भरता, राष्ट्रीय सुरक्षा और वैश्विक रक्षा क्षमता को नई मजबूती देती है.

One thought on “भारत ने किया रेल-आधारित Agni-Prime Missile का सफल परीक्षण – 2000 किमी मारक क्षमता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *