अफगानिस्तान में 6.0 तीव्रता का भीषण भूकंप: 800 मौतें, हजारों घायल और गांव मलबे में तब्दील

अफगानिस्तान में 6.0 तीव्रता का भीषण भूकंप: 800 मौतें, हजारों घायल और गांव मलबे में तब्दील

रविवार देर रात अफगानिस्तान के पूर्वी इलाकों में जोरदार भूकंप आया. रिक्टर पैमाने पर 6.0 तीव्रता का भूकंप कुनार और नंगरहार प्रांत में आया, जिसने रातों-रात सैकड़ों परिवारों को उजाड़ दिया.

भूकंप की गहराई महज़ 8 किलोमीटर थी, जिसके कारण झटके बेहद खतरनाक साबित हुए. लोग नींद से उठकर जान बचाने बाहर भागे, लेकिन कई गांवों में मिट्टी और लकड़ी से बने घर सीधे मलबे में तब्दील हो गए.

अफगानिस्तान में तबाही का पैमाना

अब तक 800 से ज्यादा लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है. जबकि 2,500 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं. कुनार प्रांत के कई गाँव पूरी तरह जमींदोज हो गए है. कई परिवार पूरी तरह खत्म हो गए, जहां बचाने के लिए कोई जीवित सदस्य ही नहीं बचा.

अफगानिस्तान में क्यों आया इतना भीषण झटका?

अफगानिस्तान हिंदू कुश पर्वतमाला के उस इलाके में स्थित है, जहां इंडियन और यूरेशियन टेक्टॉनिक प्लेटें आपस में टकराती रहती हैं. यही वजह है कि यह इलाका लगातार भूकंप का शिकार होता है.

2023 में भी हेरात प्रांत में आए भूकंप ने हजारों लोगों की जानें ली थीं.

राहत कार्य की मुश्किलें

भूकंप से तबाह इलाकों तक पहुंचना आसान नहीं है. भूस्खलन और टूटी सड़कें बचाव कार्य में सबसे बड़ी बाधा हैं. सेना और राहत दल हेलीकॉप्टरों से घायलों को निकाल रहे हैं. अस्पतालों में जगह कम पड़ रही है और दवाइयों की भी भारी कमी है.

मदद की कोशिशें

भारत ने तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए टेंट और खाद्य सामग्री भेजी है. अंतरराष्ट्रीय संगठन भी सक्रिय हो रहे हैं, लेकिन पहाड़ी और दुर्गम इलाके बड़ी चुनौती बने हुए हैं.

One thought on “अफगानिस्तान में 6.0 तीव्रता का भीषण भूकंप: 800 मौतें, हजारों घायल और गांव मलबे में तब्दील

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *