PM नरेन्द्र मोदी का 79वां स्वतंत्रता दिवस संबोधन: भारत के सुनहरे भविष्य का ब्लूप्रिंट!

स्वतंत्रता दिवस पर PM मोदी की 2047 की बड़ी घोषणा!

आज लाल किले से आई वो गूंज, जिसने पूरे भारत के दिल में नई ऊर्जा भर दी…

79वें स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सिर्फ भाषण नहीं दिया… बल्कि भारत के अगले 25 साल का रोडमैप पेश कर दिया

एक ऐसा विज़न… जो हमें 2047 तक एक विकसित राष्ट्र बनाने की दिशा में ले जाएगा. यह भाषण भारत के आत्मविश्वास, तकनीकी ताकत और आर्थिक महत्वाकांक्षा का एलान था.

आइए जानते हैं वो 7 बड़ी घोषणाएं… जो हमारे आने वाले कल को बदलने वाली हैं.

"PM मोदी का 79वां स्वतंत्रता दिवस संबोधन | भारत के सुनहरे भविष्य का ब्लूप्रिंट"

1- सेमीकंडक्टर क्रांति  

दशकों पहले जो सपना अधूरा रह गया था… वो अब हकीकत बनने जा रहा है.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने घोषणा की कि भारत 2025 तक अपना पहला मेड-इन-इंडिया सेमीकंडक्टर चिप जारी करेगा. जो स्पष्ट था कि अब हम तकनीक के उपभोक्ता नहीं… निर्माता बनेंगे.

2-  2047 तक परमाणु ऊर्जा क्षमता में दस गुनी वृद्धि 

परमाणु ऊर्जा को लेकर कहा कि 2047 तक परमाणु ऊर्जा क्षमता में दस गुनी वृद्धि होगी. 10 नए परमाणु रिएक्टरों पर काम चल रहा है. जो भारत की ऊर्जा आत्मनिर्भरता की ओर एक बड़ा कदम होगा.

3- GST सुधार

मोदी जी ने GST सुधार का जिक्र भी अपने भाषण में किया. अगली पीढ़ी के जीएसटी सुधारों का दिवाली पर अनावरण किया जाएगा, जिसके तहत आवश्यक वस्तुओं पर टैक्स कम होंगे और एमएसएमई, स्थानीय विक्रेताओं और उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी.

4- 10 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था के लिए सुधार कार्य बल

PM नरेन्द्र मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने अगली पीढ़ी के सुधारों को आगे बढ़ाने के लिए एक समर्पित सुधार कार्य बल के गठन की घोषणा की. इसका कार्यादेश होगा: आर्थिक विकास में तेज़ी लाना, लालफीताशाही कम करना, शासन का आधुनिकीकरण करना और 2047 तक भारत को 10 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था की ज़रूरतों के लिए तैयार करना.

5- 1 लाख करोड़ की पीएम विकसित भारत रोज़गार योजना

प्रधानमंत्री मोदी ने 1 लाख करोड़ रुपये की एक बड़ी रोज़गार योजना की शुरुआत की, जिसके तहत नए रोज़गार पाने वाले युवाओं को प्रति माह 15,000 रुपये मिलेंगे. इस योजना का उद्देश्य 3 करोड़ युवा भारतीयों को लाभान्वित करना है, जिससे स्वतंत्र भारत से समृद्ध भारत तक का सेतु मज़बूत होगा.

6- उच्च-स्तरीय जनसांख्यिकी मिशन

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सीमावर्ती क्षेत्रों में घुसपैठ और अवैध प्रवास के कारण जनसांख्यिकीय असंतुलन के ख़तरों पर प्रकाश डाला. उन्होंने इस राष्ट्रीय सुरक्षा चुनौती से निपटने के लिए एक उच्च-स्तरीय जनसांख्यिकी मिशन शुरू करने की घोषणा की, ताकि भारत के नागरिकों की एकता, अखंडता और अधिकारों की रक्षा सुनिश्चित की जा सके.

7- ऊर्जा स्वतंत्रता और समुद्र मंथन

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रेखांकित किया कि भारत के बजट का एक बड़ा हिस्सा अभी भी पेट्रोल, डीज़ल और गैस के आयात में खर्च हो जाता है. उन्होंने समुद्री संसाधनों के उपयोग के लिए राष्ट्रीय डीपवाटर अन्वेषण मिशन की शुरुआत तथा सौर, हाइड्रोजन, जलविद्युत और परमाणु ऊर्जा में बड़े विस्तार की घोषणा की.

8- भारत में निर्मित जेट इंजन – एक राष्ट्रीय चुनौती

प्रधानमंत्री श्री मोदी ने एक महत्वपूर्ण घोषणा करते हुए कहा कि जिस तरह हमने कोविड के दौरान टीके बनाए और डिजिटल भुगतान के लिए यूपीआई का उपयोग किया, उसी तरह हमें अपने जेट इंजन भी बनाने चाहिए. उन्होंने अपने वैज्ञानिकों और युवाओं से इसे एक सीधी चुनौती के रूप में लेने का आग्रह किया.

पीएम मोदी ने वैज्ञानिकों और युवाओं को दी सीधी चुनौती – अपने जेट इंजन खुद बनाओ… और दुनिया को दिखा दो कि भारत क्या कर सकता है!

दोस्तों,

ये सिर्फ घोषणाएं नहीं… ये है भारत के सुनहरे भविष्य का ब्लूप्रिंट.

अब सवाल है… क्या हम तैयार हैं इस छलांग के लिए?

भारत 2047 – सपनों से साकार होने तक”

One thought on “PM नरेन्द्र मोदी का 79वां स्वतंत्रता दिवस संबोधन: भारत के सुनहरे भविष्य का ब्लूप्रिंट!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *