भारत में बनेगा एयरबस H125 हेलिकॉप्टर का मुख्य ढांचा

भारत की ‘मेक इन इंडिया’ पहल को और मजबूत करते हुए एयरबस हेलिकॉप्टर्स ने महिंद्रा एयरोस्ट्रक्चर्स प्राइवेट लिमिटेड (MASPL) को H125 हेलिकॉप्टर का मुख्य फ्यूज़लेज (धड़) बनाने का बड़ा कॉन्ट्रैक्ट सौंपा है.
यह अनुबंध MASPL की बेंगलुरु स्थित फैक्ट्री में तुरंत प्रभाव से लागू होगा और 2027 तक पहला फ्यूज़लेज डिलीवर किया जाएगा. इससे पहले अप्रैल 2025 में H130 हेलिकॉप्टर के फ्यूज़लेज का निर्माण भी MASPL को सौंपा गया था.
एयरबस इंडिया और साउथ एशिया के मैनेजिंग डायरेक्टर जर्गन वेस्टरमेयर ने कहा – “यह साझेदारी भारत की बढ़ती एयरोस्पेस क्षमता और वैश्विक बाजार में उसकी महत्वपूर्ण भूमिका को दर्शाती है. हम केवल हेलिकॉप्टर नहीं बना रहे हैं, बल्कि एक संपूर्ण इकोसिस्टम तैयार कर रहे हैं.”

महिंद्रा ग्रुप के सीईओ डॉ. अनिश शाह ने इसे ‘मेक इन इंडिया’ के लिए ऐतिहासिक कदम बताते हुए कहा कि यह सहयोग भारत की आत्मनिर्भरता को नई दिशा देगा.
एयरबस फिलहाल भारत से 1.4 अरब डॉलर के पुर्ज़े और सेवाएं सालाना लेता है। H125 और H130 के नए प्रोडक्शन कॉन्ट्रैक्ट्स से भारत एयरबस की वैश्विक सप्लाई चेन का और अहम हिस्सा बन जाएगा. साथ ही, यह कदम भारत में एयरोस्पेस डिजाइन, मैन्युफैक्चरिंग, असेम्बली, रखरखाव और ट्रेनिंग का पूरा ढांचा खड़ा करेगा.