भारत की हथियार इंडस्ट्री ने अल्जीरिया में मारी एंट्री, Africa में नया बाजार तैयार

भारत और अल्जीरिया ने रक्षा क्षेत्र में द्विपक्षीय सहयोग को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है. रक्षा उत्पादन विभाग (DDP), रक्षा मंत्रालय (MoD) के तत्वावधान में अल्जीरिया में भारत-अल्जीरिया औद्योगिक रक्षा संगोष्ठी का आयोजन किया गया.
इस संगोष्ठी में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व संयुक्त सचिव (DIP) अमित सतीजा ने किया, जबकि अल्जीरियाई प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व PNA (अल्जीरिया) के रसद प्रमुख मेजर जनरल सेद्दिकी स्माइल ने किया. अल्जीरिया में भारत की राजदूत डॉ. स्वाति विजय कुलकर्णी भी इस अवसर पर मौजूद रहीं.

संगोष्ठी में 22 भारतीय रक्षा कंपनियों ने भाग लिया, जिनका प्रतिनिधित्व AI, एयरोस्पेस, जहाज निर्माण, MRO, बॉडी आर्मर और ड्रोन निर्माण जैसे विविध क्षेत्रों से था.
दोनों देशों ने औद्योगिक सहयोग और संयुक्त रक्षा उत्पादन की संभावनाएं तलाशने पर सहमति जताई.
यह आयोजन भारत को अल्जीरिया के एक विश्वसनीय रक्षा भागीदार के रूप में प्रस्तुत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास था.