नेपल्स में भारतीय नौसेना की मौजूदगी से बढ़ा कूटनीतिक प्रभाव, INS तमाल नेपल्स ने मनाया 79वां स्वतंत्रता दिवस

भारत-इटली नौसेना साझेदारी को नई ऊंचाई, आईएनएस तमाल बना प्रतीक

भारतीय नौसेना का नवीनतम स्टील्थ फ्रिगेट आईएनएस तमाल , 01 जुलाई 2025 को रूस में कमीशनिंग के बाद भारत लौटते समय 13 अगस्त 2025 को नेपल्स, इटली पहुंचा. यह यात्रा 2023 में ‘रणनीतिक साझेदारी’ के रूप में भारत और इटली के बीच द्विपक्षीय संबंधों को गहरा करने पर जोर देती है, जो रक्षा, ऊर्जा और प्रौद्योगिकी में विस्तारित सहयोग पर केंद्रित है, और इसका उद्देश्य दोनों नौसेनाओं के बीच अंतर-संचालन और संयुक्त कौशल को बढ़ाना है.

आईएनएस तमाल ने नेपल्स बंदरगाह में प्रवेश करने से पहले, इतालवी नौसेना के लैंडिंग प्लेटफ़ॉर्म डॉक, आईटीएस ट्राइस्टे के साथ एक जलयात्रा अभ्यास (पासेक्स) में भाग लिया. पासेक्स के दौरान संयुक्त अभियानों में संचार अभ्यास, युद्धाभ्यास और उड़ान अभियान शामिल थे.

भारत-इटली नौसेना साझेदारी को नई ऊंचाई, आईएनएस तमाल बना प्रतीक

बंदरगाह प्रवास के दौरान पोत के कार्यक्रमों में व्यावसायिक और द्विपक्षीय गतिविधियां शामिल हैं, जिनमें नेपल्स में नागरिक गणमान्य व्यक्तियों के साथ बातचीत, क्रॉस डेक दौरे, वरिष्ठ इतालवी नौसेना अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श और भारत-इटली संबंधों के सम्मान में सांस्कृतिक कार्यक्रम शामिल हैं.

आईएनएस तमाल ने आज 15 अगस्त 2025 को नेपल्स में भारत का 79वां स्वतंत्रता दिवस मनाया.

आईएनएस तमाल का इटली के साथ भारत के संबंधों को दिए जाने वाले महत्व और दोनों देशों के बीच बढ़ते रक्षा सहयोग को मज़बूत करने के प्रयासों का प्रतीक है. यह दोनों नौसेनाओं को सर्वोत्तम प्रथाओं को साझा करने और सहयोग के नए रास्ते तलाशने का अवसर भी प्रदान करता है.

One thought on “नेपल्स में भारतीय नौसेना की मौजूदगी से बढ़ा कूटनीतिक प्रभाव, INS तमाल नेपल्स ने मनाया 79वां स्वतंत्रता दिवस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *