ऑपरेशन सिंदूर: भारत ने पाक के 5 जेट्स गिराए,300KM से S-400 का शिकार बना पाक का AEW&C

पहलगाम में पाकिस्तान समर्थित आतंकियों द्वारा निर्दोष लोगों की हत्या के बाद भारत ने चलाया वो ऑपरेशन… जिसका नाम इतिहास में सुनहरे अक्षरों में लिखा जाएगा — “ऑपरेशन सिंदूर”.
इस मिशन में भारत ने न केवल कई आतंकियों का सफाया किया, बल्कि पाकिस्तान के अहम सैन्य ठिकानों को भी तबाह कर दिया. कहा तो यहां तक जाता है कि भारत ने किराना हिल्स पर भी ब्रह्मोस दागा, जहां पाकिस्तान का परमाणु हथियार रखे होने की आशंका थी.
इस पूरे ऑपरेशन के दौरान भारत और पाकिस्तान ने एक-दूसरे के फाइटर जेट गिराने के दावे करते रहे. भारत ने सबूतों के साथ दिखाया कि उसने पाकिस्तान के लड़ाकू विमान, एयरबेस और आतंकी ठिकाने ध्वस्त किए… वहीं पाकिस्तान… सिर्फ दावा करता रहा, लेकिन आज तक कोई सबूत नहीं पेश कर पाया.
अब, पहली बार आधिकारिक पुष्टि हो चुकी है- 9 अगस्त, 2025 को भारतीय वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल ए.पी. सिंह ने साफ कहा कि-
“ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान के कम से कम पांच एयरक्राफ्ट मार गिराए गए थे.”
और सबसे बड़ी बात…
भारतीय वायुसेना ने अब तक का सबसे लंबी दूरी से किया गया जमीन-से-हवा में हमला को अंजाम दिया! करीब 300 किलोमीटर दूर से S-400 एयर डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तान का ELINT या AEW&C विमान को मार गिराया.

ये सिर्फ एक एयरक्राफ्ट नहीं था… ये पाकिस्तान की “हवाई आंख और कान” था — यानी उसका Surveillance और Early Warning सिस्टम. इसके खत्म होते ही पाकिस्तान अंधा और बहरा हो गया — वह भारतीय मूवमेंट ट्रैक करने, हवाई तस्वीर देखने और तुरंत जवाब देने में असमर्थ हो गया.
इस ऑपरेशन में भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के कई अहम ठिकाने तबाह कर दिए. शाहबाज जैकबाबाद एयरबेस पर F-16 हैंगर का आधा हिस्सा उड़ गया. अंदर खड़े विमान बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुए. दो कमांड और कंट्रोल सेंटर नष्ट कर दिए गए. छह रडार सिस्टम हमेशा के लिए खामोश हो गए.
ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज़ मिसाइलों की सटीकता अद्भुत
एयर चीफ मार्शल ने ये भी बताया कि ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज़ मिसाइलों की सटीकता अद्भुत रही — कम से कम 11 पाकिस्तानी एयरबेस पर सटीक वार किए गए. इस संघर्ष में सिर्फ भारत-पाक के ही हथियार नहीं थे… मैदान में अमेरिका, रूस, फ्रांस, तुर्की और चीन के हथियार और प्लेटफॉर्म भी आमने-सामने थे.
भारत की ये सफलता तीन महीने की गहन तकनीकी जांच के बाद सार्वजनिक हुई है. भारतीय वायुसेना हमेशा ऑपरेशनल डिटेल तभी बताती है, जब सूचना पूरी तरह से पुख्ता हो जाए— ताकि Sources और Methods सुरक्षित रहें. इसी वजह से इस जीत का ऐलान करने में 90 दिन लगे.
पाकिस्तानी वायुसेना ने Terrain Masking और Electronic Countermeasures का इस्तेमाल कर छिपने की कोशिश की, लेकिन भारतीय रडार और पैसिव सेंसर ने उन्हें लगातार ट्रैक किया.
और हां… भारत की इस आधिकारिक पुष्टि के बाद पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने फिर दावा किया कि उनके किसी भी विमान को भारत ने नहीं गिराया.
लेकिन… सबूत? आज तक कुछ नहीं.
ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ एक सैन्य सफलता नहीं, बल्कि ये इस बात का प्रमाण है कि जब बात देश की सुरक्षा की हो, तो भारत 300 किलोमीटर दूर बैठे दुश्मन की आंखें और कान भी चुपचाप बंद कर सकता है.
One thought on “ऑपरेशन सिंदूर: भारत ने पाक के 5 जेट्स गिराए,300KM से S-400 का शिकार बना पाक का AEW&C”