Thailand vs Cambodia: कौन सी सेना हैं ज्यादा ताकतवर?

थाईलैंड बनाम कंबोडिया 2025: सैन्य ताकत में कौन है कितने कदम आगे?

Thailand और Cambodia— दो पड़ोसी मुल्क, दो संस्कृतियों के केंद्र… लेकिन एक विवाद… जो सालों से लहूलुहान सरहद पर जिंदा है. और अब… वही पुराना ज़ख्म… फिर से खुल गया है.

24 जुलाई, गुरुवार सुबह, चोंग बोक बॉर्डर पर हुई भीषण गोलीबारी ने ये साफ कर दिया कि बात अब कूटनीति की नहीं… ताकत की हो रही है. तो सवाल उठता है – अगर हालात और बिगड़े… तो कौन किस पर भारी पड़ेगा?

कौन है ज़्यादा ताकतवर — थाईलैंड या कंबोडिया?

ग्लोबल फायरपॉवर रैंकिंग 2025 के मुताबिक, थाईलैंड की रैंकिंग 25 है, वहीं कंबोडिया की ग्लोबल रैंकिंग 95 है. थाईलैंड की सेना का कुल बजट $860,000,000 है, जबकि कंबोडिया अपनी सेना पर $5,887,883,550 खर्च करता है. थाईलैंड के पास सक्रिय सैनिक की संख्या करीब 3,60,850 है. जबकि कंबोडिया के पास सक्रिय सैनिकों की संख्या 221,000 है.

टैंक के मामले में Thailand से आगे है कंबोडिया

थाईलैंड के पास टैंकों की संख्या 635 है, जबकि कंबोडिया के पास टैंकों की संख्या 644 है. ARMORED VEHICLES की बात करे तो, थाईलैंड के पास 16,935 ARMORED VEHICLES है, जबकि कंबोडिया के पास 3627. Self Propelled Artillery की बात करे तो, थाईलैंड के पास 50 हैं, वहीं कंबोडिया के पास इसकी संख्या 30 है. इसके अलावा Towed Artillery जहां थाईलैंड के पास 589 है, वहीं कंबोडिया के पास 430 है.

एयर पॉवर में Thailand से काफी पीछे है कंबोडिया

मोबाइल रॉकेट प्रोजेक्टर थाइलैंड के पास 26 है, वहीं कंबोडिया के पास 463 है. वहीं यदि बात एयर पॉवर की करें तो…थाईलैंड के पास टोटल एयरक्रॉफ्ट की संख्या 493 है, वहीं कंबोडिया के पास महज 25 ही है. थाईलैंड के पास 72 फाइटर एयरक्रॉफ्ट है, वहीं कंबोडिया के पास एक भी fighter aircraft नहीं है. यदि बात अटैक हेलिकॉप्टर की करें तो, थाईलैंड के पास 7 है, तो कंबोडिया के पास जीरो..

हालांकि हेलिकॉप्टर कंबोडिया के पास 21 है, तो थाईलैंड के पास 258. थाईलैंड के पास 135 ट्रेनर विमान है, तो कंबोडिया के पास एक भी नहीं है. यहीं हाल स्पेशल मिशन के विमान का भी है. स्पेशल मिशन के लिए थाईलैंड के पास 26 विमान है, लेकिन कंबोडिया के पास जीरो. यदि बात ट्रॉसपोर्टर विमान की करें तो थाईलैंड के पास 54 विमान है, जबकि कंबोडिया के पास सिर्फ 4 हैं.

अब बात करते है थाइलैंड और कंबोडिया के समुद्री पावर की

थाईलैंड के पास 293 fleet strength है, जबकि कंबोडिया के पास 20… हालांकि दोनों के पास कोई भी सबमरीन नहीं है. इसके अलावा डिस्ट्रॉयर भी दोनों देशों के पास नहीं है. बात फ्रिगेट की करें तो, थाईलैंड के पास जहां 7 है, वहीं कंबोडिया के पास एक भी फ्रिगेट नहीं है. वहीं, थाईलैंड के पास CORVETTES की संख्या 6 है, तो एक बार फिर कंबोडिया के पास इसकी संख्या जीरो है.

PATROL VESSELS थाईलैंड के पास 49 तो कंबोडिया के पास महज 20 है. यदि बात माइन वारफेयर की करें तो थाईलैंड के पास 5 है, वहीं कंबोडिया के पास इसकी संख्या जीरो है.

दोनों देशों की सैन्य तुलना के बाद आप सोच रहेंगे होंगे की आखिर कारण क्या है, जिसके लिए ये दोनों देश आपस में लड़ते है!

तो हम आपको बताते है असकी असली वजह क्या है.

इस विवाद के पीछे है- प्रीह विहार मंदिर (Preah Vihear Temple), जो सीमा पर स्थित है, यह कंबोडिया के लिए राष्ट्रीय गौरव और खमेर विरासत का प्रतीक है.

भले ही 1962 में इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस (ICJ) ने इसे कंबोडिया का हिस्सा माना, लेकिन आसपास का इलाका अब भी विवादित है. कंबोडियाई जनता और सरकार इसे “आत्मसम्मान का मुद्दा” मानती है. इसलिए, जब भी थाई सैनिक सीमा पर गतिविधि करते हैं या निर्माण आदि होता है, कंबोडिया इसे सीधी संप्रभुता पर चोट मानता है.

थाईलैंड हर क्षेत्र में कंबोडिया से कई गुना अधिक शक्तिशाली सैन्य बल रखता है. चाहे हवाई ताकत हो, ज़मीनी फोर्स या नौसेना — थाईलैंड की सेना क्षेत्रीय संतुलन में एक बड़ी शक्ति मानी जाती है. कंबोडिया सीमित संसाधनों और छोटे बजट के चलते तुलनात्मक रूप से कमजोर स्थिति में है.

ग्लोबल फायरपॉवर की ये रैंकिंग संख्या और रैंकिंग दोनों में स्पष्ट रूप से बताती है कि थाईलैंड की सैन्य क्षमता कंबोडिया से कितना आगे है.

One thought on “Thailand vs Cambodia: कौन सी सेना हैं ज्यादा ताकतवर?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *