Tayfun Block-4: तुर्की की नई Hypersonic Missile से भारत को खतरा? पाकिस्तान की नजर!

दुनिया की सबसे तेज़ मारक तकनीक…अब तुर्की के हाथों में है! IDef 2025 में हुआ वो धमाका… जिसने अमेरिका, रूस और चीन को चौंका दिया है. तुर्की ने अपनी पहली हाइपरसोनिक मिसाइल Tayfun Block-4 लॉन्च कर दी है. एक ऐसी मिसाइल… जो रफ्तार से नहीं, डर से जानी जाएगी! और भारत के लिए… बन सकती है एक रणनीतिक सिरदर्द.
क्यों? कैसे? चलिए जानते हैं!
Tayfun Block-4 को बनाया है Turkey की प्रमुख रक्षा कंपनी Roketsan ने.
तायफुन ब्लॉक-4 की लंबाई 6.5 मीटर लंबा है, जबकि इसका वजन 2,300 किलोग्राम और मारक क्षमता 800-1000 किलोमीटर है. यह ठोस ईंधन से चलता है और 500 किलोग्राम तक का पेलोड ले जा सकता है, जिसमें उच्च-विस्फोटक या विखंडन वारहेड भी शामिल हैं. रोकेटसन के मुताबिक, इसकी सर्कुलर एरर प्रोबेबल (CEP) 5 मीटर के भीतर है, जिसका अर्थ है कि प्रक्षेपित की गई आधी मिसाइलें लक्ष्य से 5 मीटर के भीतर ही गिरेंगी.
इस मिसाइल की मार्गदर्शन प्रणाली GPS + GLONASS सहायता प्राप्त INS या केवल INS का उपयोग करती है, जो इलेक्ट्रॉनिक जैमिंग के बावजूद सटीकता सुनिश्चित करती है.
Tayfun Block-4 की Speed Mach 5+
Tayfun Block-4 की सबसे बड़ी ताकत – इसकी रफ्तार है. इसकी Speed Mach 5+ (6,100 km/h से ज्यादा) है. ये मिसाइल दुश्मन के एयर डिफेंस सिस्टम, कमांड सेंटर, हैंगर और बंकरों को सीधे तबाह कर सकती है.
अब असली सवाल – क्या पाकिस्तान इस मिसाइल को खरीद सकता है?
क्योंकि तुर्की की ये नई हाइपरसोनिक मिसाइल सिर्फ तकनीकी क्रांति नहीं है — ये भारत के लिए एक संभावित खतरे की घंटी भी है! तुर्की और पाकिस्तान के बीच के सैन्य रिश्ते पहले से ही बेहद गहरे हैं. और अगर पाकिस्तान इस मिसाइल को खरीदता है… तो भारत की सुरक्षा नीति के लिए ये एक बड़ा सिरदर्द बन सकता है.
याद कीजिए… जब पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था और भारत ने पाकिस्तान को सर्जिकल स्ट्राइक से जवाब दिया था, उस वक्त तुर्की ने खुलकर पाकिस्तान का साथ दिया था. बयान दिए, समर्थन जताया… और सैन्य सहयोग में भी कसर नहीं छोड़ी.
इससे पहले भी तुर्की पाकिस्तान की फौज को एडवांस टेक्नोलॉजी, ड्रोन और रडार सिस्टम्स में मदद देता रहा है. ऐसे में अगर तुर्की अब पाकिस्तान को ‘हाइपरसोनिक ताकत’ दे देता है… तो दक्षिण एशिया में सामरिक संतुलन पूरी तरह से बदल सकता है!
क्या भारत को अब हाइपरसोनिक डिफेंस पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए? अपने विचार हमें कमेंट में जरूर बताइए.
3 thoughts on “Tayfun Block-4: तुर्की की नई Hypersonic Missile से भारत को खतरा? पाकिस्तान की नजर!”