Burkina Faso में आतंकी हमले में 50 सैनिकों की मौत, JNIM पर शक

पश्चिमी अफ्रीका का एक देश — बुर्किना फासो (Burkina Faso) — एक बार फिर हिंसा की चपेट में आ गया है. डार्गो में स्थित एक सैन्य अड्डे पर हुए एक भयावह आतंकी हमले में लगभग 50 सैनिक मारे गए हैं. यह हमला बौल्सा प्रांत में सोमवार को हुआ और शक की सुई जा रही है – कुख्यात आतंकवादी संगठन जमात नस्र अल-इस्लाम वाल-मुस्लिमीन (JNIM) की ओर.
सूत्रों के मुताबिक, करीब 100 आतंकवादी इस हमले में शामिल थे. हमले के बाद आतंकियों ने सैन्य अड्डे को जला डाला और लूटपाट की. सरकार ने इस हमले की अब तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है — लेकिन इस चुप्पी के पीछे छिपा है डर और अस्थिरता का साया.
बुर्किना फासो में पिछले कुछ वर्षों से आतंकवाद ने अपना शिकंजा कस लिया है. JNIM जैसे संगठन लगातार आम नागरिकों और सैनिकों को निशाना बना रहे हैं. देश की बिगड़ती सुरक्षा स्थिति ने कई तख्तापलटों को जन्म दिया है, हालांकि सैन्य नेतृत्व बदला, लेकिन हालात नहीं — और आज फिर, दर्जनों परिवार उजड़ गए.
यह हमला सिर्फ बुर्किना फासो पर नहीं, बल्कि पूरे अफ्रीकी क्षेत्र की शांति पर हमला है. बुर्किना फासो के लोग भी यही कह रहे होंगे कि आख़िर कब थमेगा यह खूनी खेल?
One thought on “Burkina Faso में आतंकी हमले में 50 सैनिकों की मौत, JNIM पर शक”