1000 KM की AAM मिसाइल! चीन ने बदला हवाई युद्ध का चेहरा, भारत को खतरा?

अब लड़ाई आँखों से नहीं… रडार से लड़ी जाएगी! हवा में दिखे बिना… दुश्मन को गिराने का खेल अब असली बन गया है. क्योंकि चीन ने ऐसा दांव चला है जिससे हवाई युद्ध की परिभाषा ही बदल सकती है!
जी हाँ, चीन ने दावा किया है कि उसने टेस्ट की है दुनिया की सबसे लंबी दूरी तक मार करने वाली एयर टू एयर मिसाइल- जिसकी रेंज है 800- 1000 किलोमीटर!
इतनी दूर से हमला होने का मतलब है — दुश्मन का फाइटर जेट उड़ान भरने से पहले ही आसमान में धुएं का गुबार बन जाए!
आज की जंग में आमने-सामने की डॉगफाइट का दौर खत्म हो चुका है. अब राज करते हैं – BVR यानी Beyond Visual Range मिसाइल. जिन्हें AAM – एयर टू एयर मिसाइल कहा जाता है. ये वो हथियार हैं जो सैकड़ों किलोमीटर दूर मौजूद दुश्मन को बिना दिखे ही उड़ा सकते हैं.
मैक-5 से भी ज्यादा रफ्तार!
SOUTH CHINA MORNING POST की रिपोर्ट्स के मुताबिक – ये मिसाइल सिर्फ दूर तक नहीं मारती…बल्कि हाइपरसोनिक स्पीड से भी उड़ती है. मतलब मैक-5 से भी ज्यादा रफ्तार! और यही इसे और भी खतरनाक बनाता है.
रिपोर्ट में चेतावनी दी गई है कि विकासाधीन मिसाइल की गति इतनी तेज है कि कोई भी अमेरिकी विमान इससे बच नहीं सकता. यहाँ तक कि शक्तिशाली एफ-22 भी केवल मैक 2 तक ही गति कर सकता है, जिससे बचना मुश्किल हो जाता है.
दुनिया बाकी देशों की बात करें तो
देश | मिसाइल | रेंज |
भारत के पास अस्त्र-1 है, | जबकि अस्त्र-2 और अस्त्र-3 (विकासाधीन) | कहा जा रहा है कि अस्त्र-3 की रेंज 400 KM होगा. |
अमेरिका के पास | AIM-174B | ~400 KM |
रूस | R-37M | ~400 KM |
चीन | नई AAM | 1000 KM |
मतलब चीन अगर सच कह रहा है, तो उसने सभी को पीछे छोड़ दिया है- एक ही छलांग में!
आखिर भारत के लिए क्या खतरा है?
भारतीय वायुसेना के पास अभी Astra Mk-1 है. जल्द ही Astra Mk-2 और Mk-3 भी जुड़ेंगे… पर इनकी रेंज अभी भी 200–400 किमी के बीच है.
मतलब चीन की मिसाइल भारतीय फाइटर जेट्स को मार गिरा सकती है-बिना खुद सामने आए.
इसके अलावा खतरा हमारे AWACS और AEW&CS एयरक्राफ्ट पर भी है, जिन्हें हवा में उड़ते हुए पूरी एयरफोर्स का कंट्रोल करना होता है.
सबसे बड़ा सवाल अब भारत को क्या करना होगा?
भारत को तेजी से अपने AAM प्रोग्राम को मजबूत करना होगा. हाइपरसोनिक एयर टू एयर मिसाइलों पर रिसर्च तेज करनी होगी. ISRO और DRDO को ऐसे सेंसर और रडार बनाने होंगे जो 1000 KM दूर की हाइपरसोनिक मिसाइल को पहचान सकें.
लेकिन क्या चीन का ये दावा सच है?
अब सवाल उठता है – क्या चीन सच बोल रहा है?क्योंकि चीन को बढ़ा-चढ़ाकर दावे करने की आदत है.
लेकिन अगर ये सही हुआ – तो ये मिसाइल पूरी दुनिया के एयर कॉम्बैट डॉक्ट्रिन को हिला सकती है.
चीन जापान, ताइवान और भारत पर दबाव बना सकता है – सिर्फ अपनी मिसाइलों की रेंज से!
अब मुकाबला सिर्फ ताकत का नहीं, टेक्नोलॉजी और दूरदर्शिता का है.
One thought on “1000 KM की AAM मिसाइल! चीन ने बदला हवाई युद्ध का चेहरा, भारत को खतरा?”