तुर्की का ‘GAZAP’ बम लॉन्च – MK-84 से तीन गुना ज्यादा विनाशक!

तुर्की ने इस्तांबुल में अंतर्राष्ट्रीय रक्षा उद्योग मेला (आईडीईएफ) 2025 में अपने सबसे शक्तिशाली पारंपरिक विमान बम GAZAP को दुनिया के सामने पेश किया है. ‘GAZAP’ – जिसे दुनिया ‘Wrath Bomb’ के नाम से भी जानती है.
गैज़ैप बम की लंबाई 2.6 मीटर और व्यास 460 मिमी है, जबकि इसका प्रक्षेपण भार 907 किलोग्राम होता है. विमान से छोड़े जाने के बाद यह अपने लक्ष्य की ओर एक Ballistic Trajectory (गुरुत्वीय पथ) का अनुसरण करता है, जिसे चार टेल फिन के माध्यम से स्थिर किया जाता है. जो उड़ान के दौरान संतुलन और दिशा बनाए रखते हैं.
इस बम में 453 किलोग्राम TBX विस्फोटक भरा होता है, जो अत्यधिक विध्वंसक क्षमता प्रदान करता है. गैज़ैप में एक प्रभाव (Impact) और समय-विलंब (Time-delay) फ़्यूज़ प्रणाली होती है, जिससे यह लक्ष्य के भीतर घुसकर अधिकतम क्षति पहुंचा सकता है.
विस्फोट के समय यह बम लगभग 10,000 टुकड़े बिखेरता है, जो कि 10.16 टुकड़े प्रति वर्ग मीटर के घनत्व से एक बड़े क्षेत्र को प्रभावी ढंग से कवर करता है.
अपने विस्फोट प्रभाव के कारण इस बम में बहुत विनाशकारी क्षमता है, जिसे F-16 लड़ाकू विमान से गिराया जा सकता है. ये सिर्फ धमाका नहीं… ये एक पूरी रणनीति है – दुश्मन की रीढ़ तोड़ने की!
GAZAP की मारक क्षमता अमेरिकी MK-84 बम से तीन गुना ज्यादा
GAZAP की मारक क्षमता अमेरिकी MK-84 बम से तीन गुना ज्यादा मानी जा रही है. वो MK-84 जो दशकों से NATO और अमेरिकी फोर्सेस की ताकत रहा है, उसके सामने GAZAP एक नई जनरेशन का हथियार है.
GAZAP सिर्फ एक बम नहीं, तुर्की की डिफेंस इंडस्ट्री की आत्मनिर्भरता का प्रतीक है. यह दिखाता है कि तुर्की अब युद्ध के मैदान में सिर्फ ग्राहक नहीं, निर्माता बन चुका है! GAZAP के टेस्ट वीडियो ने पूरी दुनिया का ध्यान अपनी तरफ खींचा है.
तुर्की धीरे-धीरे डिफेंस के मामले में खुद को यूरोप में स्थापित करने की कोशिश में लगा हुआ है. हमने पहले भी देखा है कि तुर्की ने कई देशों को अपना ड्रोन बेचा है. अभी हाल ही में तुर्की ने इंडोनेशिया से अपनी पांचवी पीढ़ी की फाइटर जेट का सौदा किया है.
One thought on “तुर्की का ‘GAZAP’ बम लॉन्च – MK-84 से तीन गुना ज्यादा विनाशक!”