ईरान की वापसी! तबाह AIR DEFENCE SYSTEM अब और घातक बनकर लौटा

ईरान के जिन एयर डिफेंस सिस्टम को इजरायल ने पूरी तरह तबाह कर दिया था, जिन ठिकानों पर मिसाइलें बरसी थीं… और जिन पर खामोशी छा गई थी…अब वहीं से गूंज रही है एक नई चेतावनी —”तेहरान अब पहले से कहीं ज़्यादा घातक हो चुका है!”
एक महीने के अंदर ईरान ने न सिर्फ अपना एयर डिफेंस दोबारा खड़ा कर दिया है बल्कि उसे और भी ताकतवर बना दिया है — वो भी बिना किसी विदेशी मदद के.
जून 2025 में इजरायल और ईरान के बीच तनाव चरम पर था. इस दौरान इजरायली वायुसेना ने ईरान के मिसाइल फैक्ट्रियां, एयर डिफेंस बटालियन, रडार स्टेशन पर जबरदस्त बमबारी कर बर्बाद कर दिया था.
लेकिन… ये कहानी यहीं खत्म नहीं हुई… अब जुलाई है, और तेहरान फिर से जिंदा हो चुका है. ईरान की Defa Press News Agency के मुताबिक, “सभी डैमेज एयर डिफेंस सिस्टम को रिप्लेस कर दिया गया है… वो भी घरेलू टेक्नोलॉजी से!”
ईरानी सेना के ऑपरेशन्स डिप्टी, महमूद मुसवी ने साफ कहा है कि हमने पहले से तैयार प्री-अरेंज्ड सिस्टम्स को तुरंत तैनात कर दिया है और उन्हें और भी ज्यादा ताकतवर बना दिया गया है.
यानि ईरान अब सिर्फ तैयार नहीं है… बल्कि रिवेंज मोड में आ चुका है.
इस पूरे रिकवरी मिशन का हीरो है — ईरान का बावर-373 एयर डिफेंस सिस्टम. यह वही सिस्टम है, जिसे ईरान ने S-400 के जवाब में खुद बनाया था. इसकी रेंज 300 किलोमीटर है, जबकी क्षमता मल्टी-टारगेट इंटरसेप्शन की है. इसके अलावा ईरान के पास रूस से मिला S-300 भी अब पूरी तरह अलर्ट मोड में है.
ईरान ने ये भी साफ कर दिया है कि इसे फिर से सही और घातक बनाने में किसी भी विदेशी रक्षा उपकरण का इस्तेमाल नहीं हुआ है.
ईरान अब सिर्फ बचाव की रणनीति नहीं अपना रहा है बल्कि एक कदम आगे बढ़ चुका है. इसके लिए वह प्रिवेंटिव डिफेंस तरीका अपना रहा है- यानी दुश्मन हमला करे उससे पहले ही खुद को तैयार रखना.
एयर डिफेंस यूनिट्स को नए स्थानों पर मूव किया गया है. कहा जा रहा है कि मोबाइल मिसाइल यूनिट्स की संख्या भी बढ़ाई गई है और और हर संभावित दिशा में रडार कवरेज फैलाया गया है.
ये तैयारी एक बड़े टकराव की ओर इशारा कर रही है… ईरान की ये वापसी सिर्फ एक सैन्य शक्ति प्रदर्शन नहीं है — बल्कि एक साफ संदेश है इजरायल और अमेरिका के लिए:
“हमें कमजोर समझने की भूल मत कीजिए…
हम तब भी जवाब देंगे, जब कोई उम्मीद नहीं करता.”
याद कीजिए — अक्टूबर 2024 में भी जब इजरायल ने हमला किया था, ईरान ने कुछ ही हफ्तों में जवाबी मिलिट्री एक्सरसाइज़ की थी. और अब — एक बार फिर, बिना किसी शोर के, ईरान ने सबको चौंका दिया है. अब देखना दिलचस्प होगा कि इजरायल का अगला कदम क्या होने वाला है. क्योंकि सबको पता है कि इजरायल अपने दुश्मनों को छोड़ता नहीं है.