भारतीय सेना को मिलेगी घातक CQB कार्बाइन – स्टर्लिंग की छुट्टी तय!

अब दुश्मन के छक्के छुड़ाएगी देसी CQB कार्बाइन

भारतीय सेना के हाथों में अब नजर आएगा ‘Made in India’ हथियार… वो भी पुरानी स्टर्लिंग कार्बाइन की जगह, एक नई, घातक और आधुनिक सैनिक क्लोज क्वार्टर बैटल (सीक्यूबी) CQB कार्बाइन!

भारतीय सेना अब क्लोज क्वार्टर बैटल – यानी CQB के लिए नई कार्बाइन इस्तेमाल करने जा रही है. यह कार्बाइन भारतीय सेना की दशकों पुरानी 9mm स्टर्लिंग कार्बाइन को रिप्लेस करेगी. इस हथियार को DRDO के पुणे स्थित ARDE यानी Armament Research and Development Establishment ने डिजाइन किया है.

करीब 2,000 करोड़ रुपये के खरीदे जाएंगे हथियार

सेना ने रक्षा अनुसंधान विकास संगठन (डीआरडीओ) और भारत फोर्ज लिमिडेट को 4,25,213 CQB कार्बाइनों का ऑर्डर दिया है. जिसकी कीमत करीब 2,000 करोड़ रुपये है. यह CQB कार्बाइन 5.56×45 mm की वही गोली चलाती है जो INSAS राइफल में लगती है.

इस हथियार की सबसे बड़ी खासियत है कि ये बहुत सटीक निशाना लगाता है. ये दो तरीके से चलता है. एक बार में एक गोली या फिर लगातार गोलियां भी फायर कर सकती है. जब गोली चलती है, तो हथियार ज्यादा हिलता नहीं, जिससे निशाना बिल्कुल सही रहता है. इसका वजन सिर्फ 3 किलो के आसपास है, तो सैनिक इसे लंबे समय तक आसानी से ले जा सकते हैं. ये 100-150 मीटर तक सटीक निशाना लगा सकता है, जो शहरों या जंगलों में होने वाली लड़ाई के लिए काफी है.

इस CQB कार्बाइन में रात में देखने वाली दूरबीन, लेज़र साइट और टॉर्च जैसे एडवांस अटैचमेंट लगाए जा सकते हैं. इसने राजस्थान की गर्मी और लद्दाख की बर्फ में फुल परफॉर्मेंस दी है – यानि हर वातावरण में भरोसेमंद. यह नई कार्बाइन आतंकरोधी ऑपरेशनों, अर्बन वॉरफेयर और सीमावर्ती टकरावों में गेमचेंजर होगी.  ये हथियार भारतीय सेना को और ताकतवर बनाएगा.

ये है आत्मनिर्भर भारत की असली तस्वीर – अब दुश्मन को जवाब देंगे अपने हथियारों से, अपने दम पर!

One thought on “भारतीय सेना को मिलेगी घातक CQB कार्बाइन – स्टर्लिंग की छुट्टी तय!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *