GRSE ने की स्वदेशी 30mm Naval Gun की सफल टेस्टिंग, INDIAN NAVY को मिलेगी ताकत की नई धार!

0mm Naval Surface Gun

Garden Reach Shipbuilders & Engineers Limited (GRSE) ने स्वदेशी Electro Optical Fire Control System का उपयोग करके 30mm Naval Surface Gun का सफल परीक्षण किया है. कंपनी ने आधिकारिक बयान जारी कर इसकी जानकारी दी.

यह महत्वपूर्ण उपलब्धि GRSE और BHSEL (हैदराबाद) के साथ-साथ मेसर्स Elbit System Land के बीच के strong alliance से संभव हुई है, जो गन प्रोजेक्ट के लिए Technology and Production में भागीदार हैं. इसमें 60 फीसदी स्वदेशी सामग्री लगी हुई है.

यह सर्फेस गन Warships में इस्तेमाल होता है और बहुत ही ताकतवर होता है. 30mm Naval Surface Gun मुख्य रूप से छोटे जहाजों पर Primary Weapon के रूप में तथा बड़े जहाजों पर तेज गति से आने वाले सतही खतरों से निपटने के लिए establish की जाएगी.

भारतीय नौसेना ने पहली बार स्वदेशी 30mm Naval Surface Gun की आपूर्ति के लिए GRSE को मई 2023 में आदेश दिया था. यह अनुबंध ₹248.5 करोड़ मूल्य का था और इसमें 10 गन की आपूर्ति शामिल थी, जो कि इलेक्ट्रो-ऑप्टिकल फायर कंट्रोल सिस्टम (EO-FCS) से सुसज्जित हैं.

आत्मनिर्भर भारत को मिली बड़ी कामयाबी

GRSE को मार्च 2022 में नौसेना के Close-in Weapon system (CIWS) के स्वदेशीकरण के लिए नोडल एजेंसी के रूप में नामित किया गया था, जिसके तहत यह अनुबंध प्राप्त हुआ.

इन 30mm Naval Surface Gun का उपयोग भारतीय नौसेना के छोटे warships और सहायक जहाजों पर किया जाएगा, जिससे उनकी सतह पर लड़ाई की क्षमताओं में वृद्धि होगी.

यह कदम भारत सरकार की ‘आत्मनिर्भर भारत’ पहल के तहत नौसेना के लिए स्वदेशी हथियार प्रणालियों के विकास और निर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रगति है.

यह गन सिस्टम बेहद सटीक और विश्वसनीय है और यह भारतीय नौसेना के तकनीकी रूप से बेहतर हथियार प्रणालियों के भंडार में एक बेहद अहम हथियार साबित होगा. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *