13000 MPH की रफ्तार! CHINA की नई मिसाइल से कांपा AMERICA, INDIA कितना तैयार?

HYPERSONIC MISSILE

एक ऐसी मिसाइल जो धरती के किसी भी कोने में सिर्फ 30 मिनट में हमला कर सकती है… और वो भी 13,000 मील प्रति घंटे की रफ्तार से!

चीन ने एक ऐसा हाइपरसोनिक हथियार तैयार किया है, जिसने अमेरिका, रूस और भारत तक को अलर्ट मोड में डाल दिया है.

क्या है इस मिसाइल की ताकत? और भारत इसके मुकाबले कितना तैयार है? चलिए जानते हैं!

चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी रॉकेट फोर्स के रिसर्चर्स ने दावा किया है कि उन्होंने एक ऐसी इपरसोनिक मिसाइल विकसित की है जो 13,000 मील प्रति घंटे यानी लगभग 21,000 किलोमीटर/घंटा की रफ्तार से उड़ सकती है. इसे दुनिया की किसी भी जगह पहुंचने में 30 मिनट से ज्यादा नहीं लगता है और सबसे खास बात यह है कि ये बिना अपनी जगह छोड़े हमला कर सकती है! इस प्रोजेक्ट को चीन के साइंटिफिक जर्नल Acta Aeronautica et Astronautica Sinica में प्रकाशित किया गया है.

इस हाइपरसोनिक हथियार को कहा गया है – Reusable Glide Vehicle (RGV).

इसमें है- High Lift-to-Drag Ratio Design.. जिससे ये बेहद तेज़ और अप्रत्याशित तरीके से दिशा बदल सकता है. इसके अलावा इसमें Radar Evading Capability है, जिससे पारंपरिक रडार से इसे पकड़ पाना लगभग असंभव है. हालांकि ये इंफ्रारेड सेंसर से पकड़ा जा सकता है. इसे धरती, उपग्रह या अन्य प्लेटफॉर्म से भी लॉन्च किया जा सकता है.

चीन की यह मिसाइल सीधे-सीधे अमेरिका की स्ट्रैटेजिक बढ़त को चुनौती देती है. एक्सपर्ट्स का मानना है कि ये तकनीक आगे चलकर अमेरिका और चीन के बीच नया टकराव खड़ा कर सकती है.

इस बीच अमेरिका और ब्रिटेन भी मिलकर एक Hypersonic Cruise Missile Demonstrator बना रहे हैं,जिसके लिए 200 से अधिक टेस्ट हो चुके हैं और 2030 तक इसके तैयार होने की उम्मीद है.

भारत भी हाइपरसोनिक मिसाइल बनाने की कर रहा है कोशिश

अब बात भारत की करते है.. भारत भी इस रेस में पीछे नहीं है. 2020 में DRDO ने HSTDV (Hypersonic Technology Demonstrator Vehicle) का सफल परीक्षण किया था. इसके अलावा भारत और रूस मिलकर बना रहे हैं – BrahMos-2 हाइपरसोनिक मिसाइल

ये सिस्टम भारत को चीन की सुपरफास्ट मिसाइलों के मुकाबले में खड़ा करेंगे और भारतीय रक्षा रणनीति को आधुनिक युद्धों के लिए तैयार करेंगे.

तो दोस्तों, हाइपरसोनिक युग आ चुका है. जहां हर सेकेंड की देरी घातक साबित हो सकती है. चीन की ये मिसाइल सिर्फ एक हथियार नहीं – एक नई वॉर डाइमेंशन की शुरुआत है.

क्या भारत जल्द ही अपना हाइपरसोनिक जवाब देगा? क्या दुनिया इस नई रफ्तार की रेस को कंट्रोल कर पाएगी?

अपने विचार कमेंट में जरूर बताएं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *