‘ऑपरेशन सिंदूर’ से कांपी पाक सेना,40 सैनिक ढेर, अब झूठ बोल रहा पाकिस्तान!

operation sindoor

भारत ने फिर दिखा दिया… कि जब बात देश की सुरक्षा की हो, तो जवाब सिर्फ़ शब्दों में नहीं, एक्शन में दिया जाता है. ‘ऑपरेशन सिंदूर’ एक ऐसा प्रहार… जिसने पाकिस्तान की फौज की नींव हिला दी.”

“अब वो दिन दूर नहीं… जब पाकिस्तान को हर मोर्चे पर अपनी नाकामी माननी पड़ेगी. और अब… उस पाकिस्तान ने खुद मान लिया है – हाँ, भारत के ऑपरेशन सिंदूर में हमारे जवान मारे गए.”

“मगर… इस कबूलनामे में भी वो झूठ की चाशनी छुपा कर लाया.

पाकिस्तान कहता है –उसके सिर्फ 11 सैनिक मारे गए… जबकि भारत ने सबूतों के साथ बताया की कम से कम 35 से 40 पाक सैनिक ढेर हुए है. जबकि 100 से ज़्यादा आतंकियों को भी मिटा दिया गया गया है.

लेकिन पाकिस्तान… सच को छोटा दिखाने की अपनी पुरानी आदत नहीं छोड़ पाया.

मरने वालों में पाकिस्तान की वायुसेना के 5 और सेना के 6 जवान शामिल थे –

यानी आसिम मुनीर की दोनो फोर्सेज को सीधा झटका!

“और सुनिए, ISPR खुद कहता है –

40 आम नागरिक मारे गए… जिनमें महिलाएं और बच्चे भी हैं.

घायल 121 से ज़्यादा. यानी ऑपरेशन सिंदूर की आग… रावलपिंडी तक पहुँची.

“पाकिस्तान का झूठ अब ज्यादा दिन नहीं टिकेगा. भारत के पास है सच्चाई के सबूत… और वो ताकत… जो दुश्मन को हर बार सबक सिखाएगी.

One thought on “‘ऑपरेशन सिंदूर’ से कांपी पाक सेना,40 सैनिक ढेर, अब झूठ बोल रहा पाकिस्तान!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *