भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा- कश्मीर भारत का अभिन्न अंग, POK को भी पाकिस्तानी कब्जे से कराएंगे मुक्त

पाकिस्तान की आदत रही है कि वह अपनी औकात से बढ़कर बयान देता रहता है. ऐसे में यदि भारत के खिलाफ बयानबाजी करना हो तो पाकिस्तान के नेता और सेना बोलने से पहले सोचना भी मुनासिब नहीं समझते है. ऐसा ही कुछ पाकिस्तान के सेना प्रमुख ने एक बार फिर कहा है. जिसका भारत ने भी जोरदार खंडन किया है.
भारत ने पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर की विवादित टिप्पणियों को खारिज कर दिया है, जिसमें उन्होंने दावा किया था कि कश्मीर इस्लामाबाद की ‘गले की नस’ है.
पाकिस्तान के सेना प्रमुख असीम मुनीर के कश्मीर को लेकर दिए गए बयान पर भारत के विदेश मंत्रालय ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है.
कश्मीर भारत का केंद्र शासित प्रदेश है और अभिन्न अंग

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रंधीर जायसवाल ने स्पष्ट किया कि कश्मीर भारत का केंद्र शासित प्रदेश है और अभिन्न अंग है उसे पाकिस्तान के किसी भी अवैध कब्जे से मुक्त कराना है.विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘पाकिस्तान का कश्मीर से एकमात्र संबंध अवैध रूप से कब्जा किए गए क्षेत्र को खाली करना है.’ उन्होंने पूछा कि ‘कोई विदेशी चीज गले की नस में कैसे फंस सकती है?’
जनरल मुनीर ने विदेश में रह रहे पाकिस्तानियों को संबोधित करते हुए कहा था कि भारत और पाकिस्तान दो राष्ट्र हैं. उन्होंने कहा था, ‘हम एक राष्ट्र नहीं हैं. इसीलिए हमारे पूर्वजों ने इस देश को बनाने के लिए संघर्ष किया. हमारे पूर्वजों और हमने इस देश के निर्माण के लिए बहुत त्याग किया है. हम जानते हैं कि इसकी रक्षा कैसे करनी है.’ इस दौरान उन्होंने दावा किया था कि कश्मीर इस्लामाबाद की ‘गले की नस’ है. इस बयान को भारत ने सिरे से खारिज कर दिया है.
असीम मुनीर ने अपने बयान में भारत के विभाजन की टू-स्टेट की आधारशिला की चर्चा करते हुए कहा कि “हमारे पूर्वजों ने महसूस किया कि हम हिंदुओं से जीवन के हर क्षेत्र में अलग हैं. हमारे धर्म, रीति-रिवाज, परम्पराएं, विचार, और महत्त्वाकांक्षाएं सब अलग हैं. यही विचार भारत के विभाजन का कारण बने.”
भारत पहले भी संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तानी दावों को खारिज कर चुका है और अपने अधिकार क्षेत्र की बात को स्पष्ट तौर पर सामने रखा है. लेकिन पाकिस्तान है कि सुधरना को तैयार ही नहीं है.