Vladimir Putin के आधिकारिक कार बेड़े की एक लग्जरी लिमोजिन में हुआ तेज धमाका

Vladimir Putin, President of Russia

रूस के राष्ट्रपति Vladimir Putin के आधिकारिक कार बेड़े की एक लग्जरी लिमोजिन में तेज धमाका हुआ है. ये धमाका सेन्ट्रल मॉस्को में हुआ है. दुनियाभर में इस कार धमाके की खबर आग की तरफ फैलने लगी है. धमाके के बाद कार के चिथड़े उड़ गये और उसमें आग लग गई. इस खबर के बाद रूसी राष्ट्रपति की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़ा हो गया है.

इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है और दावे किए गये हैं कि रूसी राष्ट्रपति की हत्या की कोशिश की गई है. वायरल वीडियो में कार में लगी आग को देखा जा सकता है और देखा जा रहा है कि आग को बुझाने की कोशिश की जा रही है. माना जा रहा है कि कार के इंजन क्षेत्र में धमाका होने के बाद आग काफी तेजी के साथ कार के अंदरूनी हिस्से में फैल गई.

यूक्रेन में युद्ध खत्म करने के लिए अमेरिका और रूसी राष्ट्रपति के बीच बातचीत हो रही है और इस दौरान इस तरह की घटना दोनों के बीच युद्ध को और भड़का सकता है.

रूसी राष्ट्रपति Vladimir Putin जिस कार में चलते हैं उसका नाम अरुस सीनेट लिमोज़िन (Aurus Senat Limousine) है जो कि एक रूसी सुपर-लक्ज़री सेडान है, जो आम कारों की तरफ तो बिल्कुल नहीं है. इस गाड़ी को तैयार करने का मकसद इसमें बैठे हुए शख्स को खतरनाक बम धमाकों और गोलियों की बौछार से बचाना होता है.

इसमें V8 ट्विन-टर्बो पेट्रोल इंजन मिल जाता है. ये इंजन 4.4 लीटर की कपैसिटी का है जो लगभग 598 हॉर्सपावर (447 किलोवाट) की मैक्सिमम पावर और 880 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. लिमोजिन कार करीब 275,000 पाउंड की थी.

आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही जेलेंस्की ने कहा था कि जल्द ही पुतिन की मौत हो जाएंगी.

रूसी मीडिया ने कहा है कि जिस कार में आग लगी है वह राष्ट्रपति के बेड़े की गाड़ी नहीं थी. हालांकि कई खबरों में इससे इंकार भी नहीं किया गया है. इस घटना में कितने लोग घायल हुए है इसकी जानकारी अभी नहीं आईं है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *