Goa Shipyard Limited द्वारा निर्मित Indian Navy का स्वदेशी फ्रिगेट ‘तवास्य’ लॉन्च

गोवा शिपयार्ड लिमिटेड (जीएसएल) द्वारा निर्मित प्रोजेक्ट 1135.6 श्रेणी दूसरे युद्धपोत (फ्रिगेट) ‘तवास्य’ को शनिवार को लॉन्च किया गया. इस कार्यक्रम में रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ नौसेना कमांडर वाइस एडमिरल संजय जे सिंह और अन्य वरिष्ठ नौसैनिक व सरकारी अधिकारी उपस्थित रहे. युद्धपोत का शुभारंभ नीता सेठ द्वारा किया गया. ‘तवस्या’ नाम महाभारत के महान योद्धा भीम की गदा से प्रेरित है. इस युद्धपोत का निर्माण भारत में ही किया गया है.
इससे ‘आत्मनिर्भर भारत’ अभियान को मजबूती मिलेगी. गोवा शिपयार्ड लिमिटेड और रक्षा मंत्रालय के बीच 25 जनवरी 2019 को दो प्रोजेक्ट 1135.6 फालो आन युद्धपोतों के निर्माण का अनुबंध हुआ था.

इनका कुल भार लगभग 3800 टन है
पहले युद्धपोत ‘त्रिपुट’ को 23 जुलाई 2024 को लांच किया गया था. ये युद्धपोत सतह, पानी के नीचे और हवाई हमलों से निपटने के लिए डिजाइन किए गए हैं.’तवास्य‘ और ‘त्रिपुत’ की लंबाई 124.8 मीटर और चौड़ाई 15.2 मीटर है. जबकि इसका ड्रॉफ्ट 4.5 मीटर है. इनका कुल भार लगभग 3800 टन है और अधिकतम गति 28 नाट्स यानी लगभग 52 किमी/घंटा की रफ्तार है.
देश की सामरिक क्षमता में होगी वृद्धि
ये युद्धपोत स्टील्थ फीचर्स, अत्याधुनिक हथियार प्रणाली और आधुनिक प्लेटफार्म प्रबंधन प्रणालियों से लैस हैं. इस परियोजना के तहत स्वदेशी उपकरण, हथियार और सेंसर लगाए जा रहे हैं, जिससे रक्षा उत्पादन को बढ़ावा मिलेगा, रोजगार सृजन होगा और देश की सामरिक क्षमता में वृद्धि होगी.
यह हिंद महासागर क्षेत्र में भारत की रणनीतिक प्रभुत्व और क्षमता सुनिश्चित करता है. यह युद्धपोत ब्रह्मोस मिसाइल, टारपीडो लांचर, सोनार और अन्य आधुनिक नियंत्रण प्रणाली जैसे महत्वपूर्ण घटकों से लैस है. https://indeepth.com/2025/03/%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%9a-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%85%e0%a4%82%e0%a4%a4-%e0%a4%a4%e0%a4%95-india-%e0%a4%95%e0%a5%8b-%e0%a4%ae%e0%a4%bf%e0%a4%b2-%e0%a4%b8%e0%a4%95%e0%a4%a4/
One thought on “Goa Shipyard Limited द्वारा निर्मित Indian Navy का स्वदेशी फ्रिगेट ‘तवास्य’ लॉन्च”