AMERICA ने पाकिस्तान के चार कंपनियों पर लगाई पाबंदी

पाकिस्तान अब तक भारत के लिए ही खतरा बना हुआ था, लेकिन पहली बार अमेरिका ने भी माना है कि पाकिस्तान जो कुछ भी कर रहा है वो उसके लिए भी खतरा है.

अमेरिका ने पाकिस्तान पर ऐसी मिसाइलें तैयार करने का आरोप लगाया है जो अमेरिकी हितो को नुकसान पहुंचा सकता है. यही वजह है कि अमेरिकी सरकार ने पाकिस्तान की चार कंपनियों पर पाबंदी लगा दी है. जिसमें सरकारी एयरोस्पेस एवं रक्षा एजेंसी ‘नेशनल डेवलपमेंट कॉम्प्लेक्स’ (एनडीसी) भी शामिल है. वैसे तो पाकिस्तान से अमेरिकी की दूरी 11000 किमी से ज्यादा है और पाकिस्तान के पास फिलहाल ऐसी कोई मिसाइल भी नहीं है जो अमेरिका तक पहुंच सके.

लेकिन फिर भी अमेरिका को डर है कि पाकिस्तान ऐसा मिसाइल तैयार कर रहा है, जिससे वह अमेरिका सहित दक्षिण एशिया के पार किसी भी टारगेट पर हमला करने में सक्षम हो जाएगा. यही वजह है कि जैसे ही उसे इसकी भनक लगी, व्हाइट हाउस की तरफ से आदेश जारी हो गया, जिसने पाकिस्तान में खलबली मचा दी है..

इससे पहले साल 2024 के सितंबर में अमेरिका ने एक चीनी रिसर्च इंस्टीट्यूट और कई कंपनियों पर प्रतिबंध लगाए थे जिनके बारे में उनका दावा था कि वह पाकिस्तान के बैलिस्टिक मिसाइल प्रोग्राम के लिए पुर्ज़े और टेक्नोलॉजी उपलब्ध कराने में शामिल हैं.

चीन और बेलारूस की कंपनी पर अमेरिका लगा चुका है पाबंदी

इसके अलावा 2024 के अप्रैल में चीन की तीन और बेलारूस की एक कंपनी पर पाबंदी लगाई गई थी. अक्टूबर 2023 में पाकिस्तान को बैलिस्टिक मिसाइल प्रोग्राम के पुर्ज़े और सामान उपलब्ध कराने के आरोप में चीन की तीन और कंपनियों पर इसी तरह के प्रतिबंध लगाए गए थे.

अमेरिका ने पाकिस्तान पर शाहीन-3 और अबाबील मिसाइल प्रणालियों के लिए उपकरण खरीदने के लिए विदेशी फर्मों के साथ सहयोग करने का आरोप लगाया है. अमेरिकी विदेश विभाग ने कहा है कि इस्लामाबाद में स्थित सरकारी फर्म नेशनल डेवलपमेंट कॉम्पेक्स लंबी दूरी के बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम के लिए सप्लाई खरीदना चाहती थी. इसमें बैलिस्टिक मिसाइलों की शाहीन सीरीज भी शामिल है.

अमेरिका को सबसे ज्यादा इस बात का डर है कि कहीं चीन पाकिस्तान को अमेरिका के खिलाफ उपयोग तो नहीं कर रहा है. आइए पाकिस्तान की उस मिसाइल के बारे में जानते हैं जिसने अमेरिका की चिंता बढ़ा दी है.

क्या पाकिस्तान के पास वाकई में ऐसी मिसाइल है जो अमेरिका तक मार कर सके, या फिर अमेरिका ने पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए यह सब किया है. तो आज हम जानते है पाकिस्तान के पास मौजूद सबसे लंबी दूरी तक मार करने में सक्षम शाहीन-3 मिसाइल और अबाबील की.

शाहीन-3 मिसाइल की खासियत

पाकिस्तान की शाहीन-3 मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल है. इस मिसाइल की रेंज 2750 किलोमीटर है, जो इसे पाकिस्तान की सबसे लंबी दूरी की मिसाइल बनाती है. इसकी लेंथ 19.3 मीटर है, जबकि डायमीटर 1.4 मीटर है. शाहीन-3 को पारंपरिक और परमाणु दोनों तरह के हथियार ले जाने के लिए डिजाइन किया गया है. शाहीन-3 मिसाइल ट्रांसपोर्टर इरेक्टर लॉन्चर (TEL) से लैस है, जो इसे परिवहन और लॉन्च दोनों के लिए सुविधाजनक बनाती है. इसे सड़क से ले जाया जा सकता है.

स्थायी लॉन्चरों की तुलना में टीईएल अधिक टिकाऊ हैं और तेजी से आगे बढ़ सकते हैं. इन्हें छिपाना भी आसान है. साल 2015 में दो परीक्षणों के बाद मार्च 2016 में एक सैन्य परेड में शाहीन-3 को एक परेड में पहली बार लोगों के सामने लाया गया था. शाहीन-3 की रेंज से पूरे भारत और उससे आगे के लक्ष्यों तक पहुंचा जा सकता है. माना जाता है कि भारत के सुदूर रणनीतिक ठिकाने अंडमान और निकोबार द्वीप समेत पूरे देश को कवर करने के लिए विकसित किया गया है.  

अबाबील 2200 किलोमीटर की रेंज तक एख साथ कई टागरेट पर कर सकता है हमला

अबाबील 2200 किलोमीटर की रेंज में एक साथ कई टारगेट पर एक साथ निशाना लगा सकता है. शाहीन-3 की तरह ही यह मध्यम दूरी की मिसाइल परमाणु हथियार ले जाने में भी सक्षम है. अबाबील की लेंथ 21.5 मीटर है, जबकि डायमीटर 1.7 मीटर है. अबाबील मिसाइल मल्टीपल इंडिपेंडेंटली टारगेटेबल री-एंट्री व्हीकल (MIRV) से लैस है. एमआईआरवी एक बैलिस्टिक मिसाइल होती है जो बाहरी वायुमंडल से होकर गुजरती है. इसमें कई हथियार होते हैं, जिन्हें अलग-अलग लक्ष्यों पर निर्देशित किया जा सकता है. इन मिसाइलों पर दुश्मन के मिसाइल डिफेंस सिस्टम का भी असर नहीं होगा. इससे पाकिस्तान का स्ट्रैटेजिक पावर बढ़ता है. अबाबील मिसाइल को 2017 में पेश किया गया. इसकी टेस्टिंग 2023 में हुई थी. इसके बाद 2024 के पाकिस्तान डे परेड में इसे दिखाया भी गया था.

अमेरिका जो कहे, लेकिन पाकिस्तान खुद भी अच्छी तरह जानता है कि उसके पास अमेरिका तक मार करने वाली मिसाइल क्षमता नहीं है. लेकिन पाकिस्तान शाहीन-3 और अबाबील को लेकर भारत को जरूर आंखे दिखाता रहता है. जबकि भारत के पास ऐसे डिफेंस सिस्टम मौजूद है जो इन मिसाइलों को हवा में ही खत्म कर सकता है.

https://indeepth.com/2025/02/%e0%a4%ad%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a4%a4-%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%85%e0%a4%aa%e0%a4%a8%e0%a5%80-%e0%a4%aa%e0%a4%b9%e0%a4%b2%e0%a5%80-%e0%a4%a8%e0%a5%87%e0%a4%b5%e0%a4%b2-%e0%a4%8f%e0%a4%82%e0%a4%9f/

One thought on “AMERICA ने पाकिस्तान के चार कंपनियों पर लगाई पाबंदी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *