अमेरिका ने खतरनाक मिनटमैन III मिसाइल का किया परीक्षण, 13000 हजार किलोमीटर दूर से ही दुश्मनों का करती है खात्मा

अमेरिका ने पूरी दुनिया के सामने एक बार फिर से अपनी परमाणु ताकत का प्रदर्शन किया है.अमेरिका ने बिना हथियार वाली मिनटमैन III मिसाइल का परीक्षण किया है. इसका परीक्षण कैलिफोर्निया के वैंडेनबर्ग स्पेस फोर्स बेस में हुआ है. मिनटमैन 3 मिसाइल दुनिया के सबसे तेज़ मिसाइलों में से एक है. अमेरिका पहले भी कई बार इस मिसाइल का सफल परीक्षण कर चुका है. यूएस एयरफोर्स ग्लोबल स्ट्राइक कमांड ने लॉन्च की तस्वीरें भी शेयर की हैं.

मिनटमैन 3 मिसाइल एक अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल (ICBM) है. हालांकि परीक्षण में इस्तेमाल की गई मिसाइल में कोई हथियार नहीं लगाया था. लॉन्च के दौरान एक टेलीमीटर्ड जॉइंट टेस्ट असेंबली रीएंट्री व्हीकल लगा था. इसे मिसाइल की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए लगाया जाता है. अब जानते हैं मिनटमैन-3 क्या है, और क्या है इसकी खासियत जो इसे बनाती है दुनिया की सबसे खतरनाक ICBM O                     

दुनिया की सबसे खतरनाक मिसाइलों में से एक हैं Minuteman 3 मिसाइल

अमेरिका की LGM-30G Minuteman 3 मिसाइल दुनिया की सबसे घातक इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल (ICBM) में से एक मानी जाती है. यह मिसाइल अत्याधुनिक तकनीकों से लैस है और परमाणु हमले की क्षमता रखती है. अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल मिनटमैन-3 की अधिकतम रेंज 13000 हजार किलोमीटर है. यह अधिकतम 1100 km की ऊंचाई तक जा सकती है. यानी अंतरिक्ष में भी किसी भी सैटेलाइट को ध्वस्त कर सकती है. यह 24000 से 28,200 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति से चलती है. इसे लॉन्च करने के लिए ज़मीन में बने साइलो का उपयोग करना पड़ता है. यह करीब 60 फीट लंबी है. इसका व्यास 5.6 फीट का है. यह मिसाइल तीन स्टेज के सॉलिड फ्यूल रॉकेट इंजन से उड़ती है.

इसके पहले चरण में एटीके एम551, दूसरे में एटीके एसआर-19 और तीसरे चरण में एटीके एसआर-73 इंजन का इस्तेमाल किया जाता है. मिनटमैन-III मिसाइल का वजन 36,030 किलोग्राम होता है. एक मिसाइल में तीन W78 या W87 परमाणु वारहेड ले जाने की क्षमता होती है. यह एक साथ एक या उससे ज्यादा टारगेट्स पर हिट कर सकती है. यह GPS नेविगेशन और ऑनबोर्ड कंप्यूटर सिस्टम से लैस है. यह दुश्मनों के साइबर हमलों और इलेक्ट्रॉनिक जामिंग से भी सुरक्षित है.

1968 में हुआ था पहली परीक्षण

मिनटमैन-III मिसाइल का निर्माण अमेरिकी कंपनी बोइंग डिफेंस ने किया है. इसमें तीन वारहेड लगाए जा सकते
हैं.इसका मतलब यह हुआ कि यह मिसाइल एक साथ तीन जगहों पर परमाणु हमला कर सकती है.
Minuteman मिसाइल के इतिहास की बात करें तो, Minuteman  परिवार की मिसाइलों ने 1962 से अमेरिकी भूमि-आधारित परमाणु रणनीतिक बल की रीढ़ के रूप में काम किया है. यदि बात Minuteman 3 की करे तो इसका विकास 1964 में शुरु हुआ. 1968 में इसका पहला सफल उड़ान परीक्षण हुआ और दो साल बाद 1970  से यह सेवा में है. संयुक्त राज्य अमेरिका आमतौर पर हर साल मिनिटमैन III के दो या अधिक परीक्षण करता है. अनुमान है कि अमेरिका के पास अभी 440 Minuteman  3 मिसाइलें हैं.

अपनी इसी गुणों के कारण मिनटमैन-3 मिसाइल दुनिया की सबसे खतरनाक मिसाइलों में से एक है.

https://indeepth.com/2025/02/%e0%a4%ad%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a4%a4-%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%85%e0%a4%aa%e0%a4%a8%e0%a5%80-%e0%a4%aa%e0%a4%b9%e0%a4%b2%e0%a5%80-%e0%a4%a8%e0%a5%87%e0%a4%b5%e0%a4%b2-%e0%a4%8f%e0%a4%82%e0%a4%9f/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *