पाकिस्तान और तालिबान के बीच होगी जंग! पाकिस्तान के सामने कितना ताकतवर है तालिबान

पाकिस्तान और अफगानिस्तान पड़ोसी देश हैं, लेकिन दोनों के बीच संबंध सामान्य नहीं है. दोनों देश एक दूसरे के खिलाफ जंग के मुहाने पर खड़े है. अफगानिस्तान में तालिबान का राज है और पाकिस्तान का आरोप है कि उसकी ज़मीन से आतंकी समूह संचालित हो रहे हैं. इसी को लेकर तालिबान और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर हैं.

पाकिस्तान ने 24 दिसंबर 2024 की रात अफगानिस्तान पर एयरस्ट्राइक की. जिसमें कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई और कई लोग ज़ख्मी हो गए. जिनमें ज्यादातर बच्चे और महिलाएं शामिल हैं. यह पहली बार नहीं है, जब पाकिस्तान ने अफगानिस्तान पर एयरस्ट्राइक की हो. इस हमले के बाद तालिबान ने पाकिस्तान से बदला लेने की घोषणा कर दी.

तालिबान के हमले में पाकिस्तान के कई पुलिसकर्मियों की हो चुकी है मौत

तालिबान के जोरदार हमले में पाकिस्तान के कई पुलिसकर्मियों की मौत हो गई. तालिबान ने कई पुलिस चौकियों पर कब्जा कर लिया. इस बीच बीएलए (बलूचिस्तान लिबरेशन फ्रंट) के एक हमले में पचास से अधिक सैन्यकर्मी की मौत हो गई है.

सबसे बड़ा सवाल यह है कि अगर पाकिस्तानी सेना और तालिबान के लड़ाके आमने-सामने आ जाएं, तो कौन किस पर भारी पड़ेगा. आइए आज हम आपको विस्तार से बताते हैं.

ग्लोबल फायरपावर की रैंकिंग के मुताबिक, 2024 की वैश्विक सैन्य शक्ति की 145 देशों की सूची में पाकिस्तान नौवें नंबर पर है, वहीं, अफगानिस्तान का तालिबान 115वें स्थान पर है.

पाकिस्तान के कुल सैनिकों की संख्या 654000 है. वहीं, तालिबान के कुल सैनिकों की कोई निश्चित संख्या नहीं है, लेकिन अनुमान है कि उसके पास 80000 लड़ाके मौजूद हैं. इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट फॉर स्ट्रैटेजिक स्टडीज द्वारा वैश्विक सेनाओं के वार्षिक विश्लेषण के अनुसार अफगान तालिबान के पास 150,000 सक्रिय लड़ाके हैं.

पाकिस्तान के पास हैं कुल 3742 टैंक्स

पाकिस्तान के पास कुल 3742 टैंक हैं, वहीं तालिबान के पास अघोषित रूप से टैंकों की संख्या शून्य है. हालांकि, ऐसा अनुमान है कि तालिबान वर्तमान में दर्जनों रूसी और अमेरिकी मूल के टैंकों को ऑपरेट कर रहा है.

पाकिस्तान के पास मिलिट्री व्हीकल की कुल संख्या 50523 है. वहीं, तालिबान के पास 6555 हैं. पाकिस्तान के पास सेल्फ प्रोपेल्ड आर्टिलरी की संख्या 752 है. वहीं, तालिबान के पास ये शून्य हैं. पाकिस्तान के पास 602 रॉकेट लॉन्चर हैं. वहीं, अघोषित रूप से तालिबान के पास इनकी संख्या कुछ दर्जन ही है.

पाकिस्तान के पास कुल विमानों की संख्या 1434 है, वहीं तालिबान के पास कुल 17 विमान हैं. पाकिस्तान के पास 477(387) लड़ाकू विमान हैं. वहीं, तालिबान के पास एक भी लड़ाकू विमान मौजूद नहीं है.

पाकिस्तान के पास 60 ट्रांसपोर्ट विमान हैं, वहीं तालिबान के पास एक भी ट्रांसपोर्ट विमान नहीं है. पाकिस्तान के पास कुल 352 हेलीकॉप्टर हैं, जिनमें से 57 अटैक हेलीकॉप्टर हैं. वहीं, तालिबान के पास 11 हेलीकॉप्टर हैं, जिनमें से 2 अटैक हेलीकॉप्टर हैं.

अफगानिस्तान के पास नहीं है नौसैनिक ताकत

नौसैनिक शक्ति की बात करें तो पाकिस्तान के पास 8 सबमरीन और 114 नौसैनिक पोत, और गश्ती जहाज हैं. वहीं, अफगानिस्तान चारों ओर से जमीन से घिरा हुआ है. ऐसे में उसके पास नौसैनिक ताकत नहीं है. पाकिस्तान के पास 4 एरियल रिफ्यूलर एयरक्राफ्ट भी हैं. 2 डिस्ट्रॉयर बोट भी है.

साल 2021 में अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों की वापसी के वक्त अमेरिका ने हथियारों का ज़खीरा छोड़ दिया था. जिसका इस्तेमाल तालिबान के लड़ाके करते हैं. फोर्ब्स के मुताबिकअमेरिका ने अफ़गानिस्तान में 8,84,311 आधुनिक सैन्य हथियार छोड़े हैं. इममें M4 कार्बाइन, 82 एमएम मोर्टार लॉन्चर, M16 राइफल और सेना के हथियार के साथ-साथ सैन्य वाहन, नाइट विजन, ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टर, A29 लड़ाकू विमान, संचार और निगरानी में इस्तेमाल होने वाले उपकरण शामिल हैं. इन हथियारों की संख्या लाखों में है.

पाकिस्तान को दहला देंगे ये संगठन

तालिबान की सबसे बड़ी ताकत उसके लड़ाके हैं, जिन्होंने अमेरिकी सैनिकों को कड़ी टक्कर दी थी. इसी बुनियादी वजह से अमेरिकी सैनिकों को वापस जाना पड़ा. इसके अलावा अफगानिस्तान में 5,000 से 6,000 टीटीपी के आतंकवादी मौजूद है, जो किसी भी समय पाकिस्तान को दहला सकते हैं.

पाकिस्तान के मुकाबले कमजोर हैं अफगानिस्तान

अगर दोनों के बीच युद्ध होता है तो अफगानिस्तान को भारी नुकसान उठाना पड़ेगा. क्योंकि अफगानिस्तान के पास वायुसेना नहीं है और पाकिस्तान के पास बेहतर मारक क्षमता है. तालिबान पाकिस्तान के खिलाफ घातक हमले कर सकते हैं. इसलिए भविष्य में घातक स्थिति पैदा हो सकती है. जिससे पाकिस्तान और अफगानिस्तान दोनों को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है.

2 thoughts on “पाकिस्तान और तालिबान के बीच होगी जंग! पाकिस्तान के सामने कितना ताकतवर है तालिबान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *